Shane Watson hit a huge six down the ground off Keemo Paul and completed his 31-ball fifty in the process. But in the next over, he was dismissed by Amit Mishra as Watson hit the ball straight into the hands of Boult at long-off. Chennai are two down now in chase.
फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के कुछ ही देर बाद चेन्नई को शेन वॉटसन के रूप में दूसरा झटका। 12.2 ओवर में अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने वॉटसन को ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। वॉटसन ने 32 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। इसके बाद 15.6 ओवर में अक्षर पटेल ने सुरेश रैना (11) को आउट कर चेन्नई को तीसरा झटका दिया।
#IPL2019 #CSKvsDC #ShaneWatson #AmitMishra